Question :

निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?


A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया

Answer : C

Description :


‘उसने कार बेंच दी।’ इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि बेचना क्रिया के साथ कार कर्म है। जबकि शेष विकल्प में कर्म का अभाव है। जिसके कारण अकर्मक क्रिया के उदाहरण हैं।


Related Questions - 1


कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?


A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक

View Answer

Related Questions - 2


‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?


A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?


A) मैं चला।
B) वह नहाता है।
C) लड़का सो रहा है।
D) लड़की सिल रही है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक अकर्मक क्रिया है-


A) काटना
B) बोना
C) धोना
D) रोना

View Answer