Question :
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया
Answer : C
निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया
Answer : C
Description :
‘उसने कार बेंच दी।’ इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि बेचना क्रिया के साथ कार कर्म है। जबकि शेष विकल्प में कर्म का अभाव है। जिसके कारण अकर्मक क्रिया के उदाहरण हैं।
Related Questions - 1
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 4
पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है-
A) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया।
B) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
C) चोर भाग गया।
D) राम बैठा है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।