Question :
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।
Answer : A
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।
Answer : A
Description :
‘पानी बरस रहा है।’ इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है, क्योंकि ‘बरस रहा है’ क्रिया का फल पानी (कर्म का अभाव) पर पड़ता है, जबकि शेष विकल्प में गेहूँ, निबंध, मोहन कर्म है। जिसके कारण सकर्मक क्रिया है।
Related Questions - 1
‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।
A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 2
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Related Questions - 5
‘मीरा जोर से हँसी।’ यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है?
A) अकर्मक
B) प्रेरणार्थक
C) द्विकर्मक
D) सकर्मक