Question :
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Answer : B
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Answer : B
Description :
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’ इस वाक्य में ‘लिखवाता’ प्रेरणार्थक क्रिया है। क्योंकि राम (कर्त्ता) लक्ष्मण को पत्र लिखने के लिए प्रेरित करता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पूर्वकालिक क्रिया – पुजारी ने नहाकर पूजा की।
संयुक्त क्रिया – मीरा महाभारत पढ़ने लगी।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
A) मैं चला।
B) वह नहाता है।
C) लड़का सो रहा है।
D) लड़की सिल रही है।
Related Questions - 3
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।