Question :
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Answer : C
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Answer : C
Description :
‘श्याम हँसता है।’ इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है, क्योंकि ‘हँसता’ क्रिया का फल कर्त्ता ‘श्याम’ पर पड़ रहा है। किसी कर्म पर नहीं। शेष विकल्प में खाना, गाड़ी, स्वेटर कर्म हैं। जिसके कारण सकर्मक क्रिया का उदाहरण है।
Related Questions - 1
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Related Questions - 4
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।