Question :
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Answer : C
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Answer : C
Description :
‘श्याम हँसता है।’ इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है, क्योंकि ‘हँसता’ क्रिया का फल कर्त्ता ‘श्याम’ पर पड़ रहा है। किसी कर्म पर नहीं। शेष विकल्प में खाना, गाड़ी, स्वेटर कर्म हैं। जिसके कारण सकर्मक क्रिया का उदाहरण है।
Related Questions - 1
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।
A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Related Questions - 4
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।