Question :
A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से
Answer : A
क्रिया की व्युत्पत्ति होती है-
A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से
Answer : A
Description :
क्रिया के मूल रुप (मूलांश) को धातु कहते हैं। धातु से ही क्रिया पद का निर्माण होता है, इसीलिए क्रिया के सभी रुपों में ‘धातु’ उपस्थित रहती है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि क्रिया की व्युत्पत्ति धातु से होती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संज्ञा – किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं।
विशेषण – संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-
A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।
Related Questions - 3
‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक
Related Questions - 4
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Related Questions - 5
‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया