Question :

क्रिया की व्युत्पत्ति होती है-


A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से

Answer : A

Description :


क्रिया के मूल रुप (मूलांश) को धातु कहते हैं। धातु से ही क्रिया पद का निर्माण होता है, इसीलिए क्रिया के सभी रुपों में ‘धातु’ उपस्थित रहती है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि क्रिया की व्युत्पत्ति धातु से होती है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संज्ञा – किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं।

विशेषण – संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) उठना
B) चमकना
C) गिराना
D) देना

View Answer

Related Questions - 2


‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।

 

रोहन चाय पीकर बैठ गया।


A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त

View Answer

Related Questions - 4


‘मीरा जोर से हँसी।’ यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है?


A) अकर्मक
B) प्रेरणार्थक
C) द्विकर्मक
D) सकर्मक

View Answer

Related Questions - 5


“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया

View Answer