Question :

निम्नलिखित में से एक अकर्मक क्रिया है-


A) काटना
B) बोना
C) धोना
D) रोना

Answer : D

Description :


रोना एक अकर्मक क्रिया है, जबकि काटना, बोना, धोना सकर्मक क्रिया है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


क्रिया की व्युत्पत्ति होती है-


A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) उठना
B) चमकना
C) गिराना
D) देना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।

View Answer

Related Questions - 4


जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?


A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु

View Answer

Related Questions - 5


हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया

View Answer