Question :
A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत
Answer : B
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।
A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत
Answer : B
Description :
द्विकर्मक क्रिया ‘क्रिया’ के भेद है, जैसे – मैं बालक को रामायण पढ़ाता हूँ। यहाँ दो कर्म हैं- बालक को और रामायण।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
नामधातु क्रिया – बात से बतियाना, अपना से अपनाना, झूठ से झुठलाना।
प्रेरणार्थक क्रियाएँ – गोविन्द ने राम को जगाया। प्रेरणार्थक रुप लेने पर धातु कभी-कभी परिवर्तित हो जाती है।
कृदंत – रुपांतर के आधार पर कृदंत दो प्रकार के होते हैं-
1. विकारी
2. अविकारी
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।
A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 3
‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया
Related Questions - 4
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक