निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।
A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत
Answer : B
Description :
द्विकर्मक क्रिया ‘क्रिया’ के भेद है, जैसे – मैं बालक को रामायण पढ़ाता हूँ। यहाँ दो कर्म हैं- बालक को और रामायण।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
नामधातु क्रिया – बात से बतियाना, अपना से अपनाना, झूठ से झुठलाना।
प्रेरणार्थक क्रियाएँ – गोविन्द ने राम को जगाया। प्रेरणार्थक रुप लेने पर धातु कभी-कभी परिवर्तित हो जाती है।
कृदंत – रुपांतर के आधार पर कृदंत दो प्रकार के होते हैं-
1. विकारी
2. अविकारी
Related Questions - 1
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Related Questions - 3
“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”
उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-
A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ
Related Questions - 4
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।