Question :
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Answer : D
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Answer : D
Description :
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि मोहन के पत्र लिखने का फल ‘पिता जी पर’ अर्थात् कर्म पर पड़ता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक – वह रोहिणी को लजवाता है।
नामधातु – लाठी से लठियाना, लात से लतियाना।
अकर्मक – आयुष पढ़ता है। (इस वाक्य में ‘कर्म’ का अभाव हैं)
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।
Related Questions - 2
‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।