Question :
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Answer : D
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Answer : D
Description :
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि मोहन के पत्र लिखने का फल ‘पिता जी पर’ अर्थात् कर्म पर पड़ता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक – वह रोहिणी को लजवाता है।
नामधातु – लाठी से लठियाना, लात से लतियाना।
अकर्मक – आयुष पढ़ता है। (इस वाक्य में ‘कर्म’ का अभाव हैं)
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Related Questions - 2
‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।
A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत