Question :
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।
Answer : B
Description :
‘राम नहीं पढ़ता।’ इस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं किया गया है। जबकि शेष विकल्प में ‘पढ़ाते, पढ़वाते, परिश्रम कराते’ प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग किया गया है।
Related Questions - 1
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।
A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Related Questions - 4
‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया
Related Questions - 5
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया