Question :
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।
Answer : B
Description :
‘राम नहीं पढ़ता।’ इस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं किया गया है। जबकि शेष विकल्प में ‘पढ़ाते, पढ़वाते, परिश्रम कराते’ प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग किया गया है।
Related Questions - 1
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 2
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 3
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Related Questions - 4
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 5
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।