Question :

‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है?


A) जाता
B) जाना
C) हूँ
D) जा

Answer : C

Description :


‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में ‘मैं’ कर्ता, ‘घर’ कर्म, ‘जाता’ क्रिया और ‘हूँ’ सहायक क्रिया है।


Related Questions - 1


क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है-


A) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया।
B) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
C) चोर भाग गया।
D) राम बैठा है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया कौन-सी है?


A) उठना
B) उड़ना
C) दिलाना
D) चलना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-


A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?


A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया

View Answer