Question :

निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया कौन-सी है?


A) उठना
B) उड़ना
C) दिलाना
D) चलना

Answer : C

Description :


‘दिलाना’ प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया है।

 

मूलधातु प्रथम प्रेरणार्थक द्वितीय प्रेरणार्थक
 उठना  उठाना  उठवाना
 उड़ना  उड़ाना  उड़वाना
 चलना  चलाना  चलवाना

 


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?


A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


क्रिया की व्युत्पत्ति होती है-


A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से

View Answer

Related Questions - 3


प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) गिरना
B) बोलना
C) सुनाना
D) कहना

View Answer

Related Questions - 4


‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।


A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?


A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया

View Answer