Question :

निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?


A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।

Answer : A

Description :


जिन क्रियाओं का व्यापार और फल कर्ता पर हो, वे अकर्मक क्रिया कहलाती है, जैसे - मैं सोता हूँ। यहाँ ‘सोता हूँ’ क्रिया का फल कर्त्ता ‘मैं’ पर पड़ रहा है किसी कर्म पर नहीं। अतः सोना क्रिया अकर्मक है।


Related Questions - 1


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया कौन-सी है?


A) उठना
B) उड़ना
C) दिलाना
D) चलना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-


A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।

View Answer

Related Questions - 3


“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।

भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”

 

उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-


A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


A) दौड़ना
B) रुठना
C) मुस्कुराना
D) पीना

View Answer

Related Questions - 5


‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप है-


A) उठवाया
B) उठाएगा
C) उठाया
D) उठना

View Answer