Question :

निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?


A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।

Answer : A

Description :


जिन क्रियाओं का व्यापार और फल कर्ता पर हो, वे अकर्मक क्रिया कहलाती है, जैसे - मैं सोता हूँ। यहाँ ‘सोता हूँ’ क्रिया का फल कर्त्ता ‘मैं’ पर पड़ रहा है किसी कर्म पर नहीं। अतः सोना क्रिया अकर्मक है।


Related Questions - 1


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।

 

रोहन चाय पीकर बैठ गया।


A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त

View Answer

Related Questions - 2


रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद हैं-


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-


A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।

View Answer

Related Questions - 4


क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 5


अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?


A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।

View Answer