Question :
A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।
Answer : A
निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।
Answer : A
Description :
जिन क्रियाओं का व्यापार और फल कर्ता पर हो, वे अकर्मक क्रिया कहलाती है, जैसे - मैं सोता हूँ। यहाँ ‘सोता हूँ’ क्रिया का फल कर्त्ता ‘मैं’ पर पड़ रहा है किसी कर्म पर नहीं। अतः सोना क्रिया अकर्मक है।
Related Questions - 1
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 2
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Related Questions - 3
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 4
“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया