Question :
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Answer : C
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Answer : C
Description :
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती या जिन क्रियाओं के संपादन में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक क्रिया – जिन क्रियाओं से इस बात का बोध हो कि कर्त्ता स्वयं कार्य न करके किसी दूसरे को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
संयुक्त क्रिया – जो क्रिया दो या दो से अधिक धातुओं के मेल से बनती है।
Related Questions - 1
“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”
उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-
A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ
Related Questions - 2
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Related Questions - 3
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।