Question :
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Answer : C
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Answer : C
Description :
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती या जिन क्रियाओं के संपादन में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक क्रिया – जिन क्रियाओं से इस बात का बोध हो कि कर्त्ता स्वयं कार्य न करके किसी दूसरे को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
संयुक्त क्रिया – जो क्रिया दो या दो से अधिक धातुओं के मेल से बनती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।
Related Questions - 2
‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Related Questions - 3
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Related Questions - 4
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 5
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।