Question :

क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

Answer : C

Description :


क्रिया के मूल रुप को धातु कहते हैं। हिन्दी की अधिकांश क्रियाएँ धातु से बनती है। धातु में ‘ना’ जोड़ने से क्रिया का सामान्य रुप बनता है, जैसे – पढ़ (धातु) + न = पढ़ना।


Related Questions - 1


हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


‘मीरा जोर से हँसी।’ यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है?


A) अकर्मक
B) प्रेरणार्थक
C) द्विकर्मक
D) सकर्मक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) चलना
B) जगाना
C) पढ़ना
D) बदलना

View Answer

Related Questions - 4


मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-


A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?


A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।

View Answer