Question :
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Answer : C
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Answer : C
Description :
‘रोहन चाय पीकर बैठ गया।’ इस वाक्य में ‘चाय पीकर’ पूर्वकालिक क्रिया है, क्योंकि ‘चाय पीकर’ क्रिया की समाप्ति के साथ ही ‘बैठना’ क्रिया का बोध होता है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक – मैं, मोहन से किताब लिखवाता हूँ।
नामधातु – चिकना से चिकनाना, गरम से गरमाना।
संयुक्त क्रिया – वह घर पहुँच गया। इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ संयुक्त क्रिया है।
Related Questions - 1
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।