Question :
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Answer : B
Description :
‘मैं अपने घर में रहूँगा’ में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है, क्योंकि इसमें ‘रहूँगा’ एक क्रिया है। जो क्रिया दो या दो से अधिक धातुओं के मेल से बनती है, उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं। संयुक्त क्रिया में प्रायः पहली क्रिया प्रधान होती है और दूसरी उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न करती है। बल्कि अन्य विकल्पों में संयुक्त क्रिया का प्रयोग हुआ है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।