Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।

Answer : B

Description :


‘मैं अपने घर में रहूँगा’ में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है, क्योंकि इसमें ‘रहूँगा’ एक क्रिया है। जो क्रिया दो या दो से अधिक धातुओं के मेल से बनती है, उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं। संयुक्त क्रिया में प्रायः पहली क्रिया प्रधान होती है और दूसरी उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न करती है। बल्कि अन्य विकल्पों में संयुक्त क्रिया का प्रयोग हुआ है।


Related Questions - 1


क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 2


कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु

View Answer

Related Questions - 3


‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 4


‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?


A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।


A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत

View Answer