Question :

‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक

Answer : A

Description :


‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’सकर्मक' क्रिया का उदाहरण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

पूर्वकालिक – सुकन्या पढ़कर सोती है।

अकर्मक – मीरा गयी

प्रेरणार्थक – रामू, धीरज से गाड़ी चलवाता है।


Related Questions - 1


जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) चलना
B) जगाना
C) पढ़ना
D) बदलना

View Answer

Related Questions - 4


‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।


A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।


A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक

View Answer