Question :

हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया

Answer : A

Description :


हथियाना, चिकनाना नामधातु क्रिया है। यह संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण से बनती है, जैसे – हाथ से हथियाना, चिकना से चिकनाना।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

यौगिक क्रिया – रोना-धोना, चलना-फिरना, खा लेना, उठ जाना।

संयुक्त क्रिया – वह खाने लगा। आप आते-जाते रहिए।


Related Questions - 1


‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है?


A) जाता
B) जाना
C) हूँ
D) जा

View Answer

Related Questions - 2


क्रिया की व्युत्पत्ति होती है-


A) धातु से
B) संज्ञा से
C) सर्वनाम से
D) विशेषण से

View Answer

Related Questions - 3


‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप है-


A) उठवाया
B) उठाएगा
C) उठाया
D) उठना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


A) दौड़ना
B) रुठना
C) मुस्कुराना
D) पीना

View Answer

Related Questions - 5


मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-


A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया

View Answer