Question :
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Answer : A
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Answer : A
Description :
हथियाना, चिकनाना नामधातु क्रिया है। यह संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण से बनती है, जैसे – हाथ से हथियाना, चिकना से चिकनाना।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
यौगिक क्रिया – रोना-धोना, चलना-फिरना, खा लेना, उठ जाना।
संयुक्त क्रिया – वह खाने लगा। आप आते-जाते रहिए।
Related Questions - 1
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 2
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Related Questions - 5
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।