Question :
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Answer : A
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Answer : A
Description :
हथियाना, चिकनाना नामधातु क्रिया है। यह संज्ञा, सर्वनाम तथा विशेषण से बनती है, जैसे – हाथ से हथियाना, चिकना से चिकनाना।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
यौगिक क्रिया – रोना-धोना, चलना-फिरना, खा लेना, उठ जाना।
संयुक्त क्रिया – वह खाने लगा। आप आते-जाते रहिए।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।
Related Questions - 3
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 4
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 5
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त