Question :
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Answer : C
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Answer : C
Description :
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को कृदंत कहते हैं। पूर्वकालिक – जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया पूर्वकालिक कहलाती है, जैसे – उसने नहाकर पूजा किया। (यहाँ ‘नहाकर’ पूर्वकालिक क्रिया है)
Related Questions - 1
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 2
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 3
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Related Questions - 4
‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।