Question :

“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया

Answer : C

Description :


“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में पूर्वकालिका क्रिया है, क्योंकि पढ़कर क्रिया की समाप्ति के बाद क्या होगा क्रिया का बोध होता है।

 

प्रेरणार्थक -  

 

मूलधातु प्रथम प्रेरणार्थक द्वितीय प्रेरणार्थक
 सुनना  सुनाना  सुनवाना
 दौड़ना  दौड़ाना  दौड़वाना

 

संयुक्त क्रिया – अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के 11 भेद हैं।

द्विकर्मक क्रिया – शिक्षक ने छात्रों को हिन्दी पढ़ाई।


Related Questions - 1


जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-


A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।

View Answer

Related Questions - 4


‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है?


A) जाता
B) जाना
C) हूँ
D) जा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक अकर्मक क्रिया है-


A) काटना
B) बोना
C) धोना
D) रोना

View Answer