Question :

‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप है-


A) उठवाया
B) उठाएगा
C) उठाया
D) उठना

Answer : D

Description :


‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप उठना है-

अकर्मक – दौड़ना, सोना, रोना।

सकर्मक – दौड़ाना, सुलाना, रुलाना।


Related Questions - 1


“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।

भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”

 

उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-


A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ

View Answer

Related Questions - 2


अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?


A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?


A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप है-


A) उठवाया
B) उठाएगा
C) उठाया
D) उठना

View Answer

Related Questions - 5


‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?


A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया

View Answer