Question :

‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।


A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक

Answer : D

Description :


‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है। क्योंकि ‘पढ़ना’ क्रिया के साथ ‘पुस्तकालय’ कर्म है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संयुक्त क्रिया - वह पेड़ से कूद पड़ा।

सहायक क्रिया – वे हँस रहे थे

अकर्मक – राधा रोती है।


Related Questions - 1


जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?


A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु

View Answer

Related Questions - 2


‘मीरा जोर से हँसी।’ यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है?


A) अकर्मक
B) प्रेरणार्थक
C) द्विकर्मक
D) सकर्मक

View Answer

Related Questions - 3


हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?


A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-


A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?


A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।

View Answer