Question :
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक
Answer : A
‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक
Answer : A
Description :
‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है, क्योंकि ‘सो रहा हैं’ क्रिया शब्द का फल कर्त्ता राम पर पड़ रहा है, किसी कर्म पर नहीं। सकर्मक और अकर्मक क्रियाओं की पहचान ‘क्या’ और ‘किसको’ प्रश्न करने से होती है। यदि दोनों का उत्तर मिले, तो समझना चाहिए कि क्रिया सकर्मक है। और यदि ने मिले तो क्रिया अकर्मक हैं।
द्विकर्मक – अध्यापक ने छात्रों को हिन्दी पढ़ाई।
Related Questions - 1
“मोहन पिताजी को पत्र लिख रहा है।” वाक्य में क्रिया का ___________ भेद प्रयुक्त हुआ है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 2
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते हैं-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) अकर्मक क्रिया
D) सकर्मक क्रिया
Related Questions - 3
पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है-
A) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया।
B) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
C) चोर भाग गया।
D) राम बैठा है।
Related Questions - 5
जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु