Question :
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया
Answer : A
‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया
Answer : A
Description :
‘चूड़ी अच्छी थी।’ इस वाक्य में ‘थी’ योजक क्रिया है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Related Questions - 2
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 3
‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।
A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक
Related Questions - 4
‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।