Question :
A) उठना
B) चमकना
C) गिराना
D) देना
Answer : C
निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-
A) उठना
B) चमकना
C) गिराना
D) देना
Answer : C
Description :
गिराना शब्द में ‘आना’ प्रत्यय जुड़ा होने के कारण प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया है।
मूलधातु | प्रथम प्रेरणार्थक | द्वितीय प्रेरणार्थक |
गिरना | गिराना | गिरवाना |
देना | दिलाना | दिलवाना |
चमकना | चमकाना | चमकवाना |
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Related Questions - 3
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 4
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।