Question :
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Answer : C
‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Answer : C
Description :
जिससे क्रिया की नित्यता, उसके बंद न होने का भाव प्रकट हो ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया कहते हैं, जैसे – पानी बरसता रहता है, हवा चल रही है।
Related Questions - 1
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) रामू खाना खा रहा है।
B) चालक गाड़ी चलाता है।
C) श्याम हँसता है।
D) माँ स्वेटर बुनती है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।
Related Questions - 3
“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया
Related Questions - 4
निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
A) मैं सोता हूँ।
B) मैं पाता हूँ।
C) उसने पीटा।
D) उसने खाई।
Related Questions - 5
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक