Question :

‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?


A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया

Answer : C

Description :


जिससे क्रिया की नित्यता, उसके बंद न होने का भाव प्रकट हो ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया कहते हैं, जैसे – पानी बरसता रहता है, हवा चल रही है


Related Questions - 1


‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?


A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-


A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) चलना
B) जगाना
C) पढ़ना
D) बदलना

View Answer

Related Questions - 4


कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।

 

दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।


A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष

View Answer