Question :
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Answer : C
‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Answer : C
Description :
जिससे क्रिया की नित्यता, उसके बंद न होने का भाव प्रकट हो ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया कहते हैं, जैसे – पानी बरसता रहता है, हवा चल रही है।
Related Questions - 1
‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया
Related Questions - 3
“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया
Related Questions - 4
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।