Question :
A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।
Answer : B
निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य है-
A) मंदाकिनी सोती है।
B) बालिका निबंध लिख रही है।
C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
D) बालक खिलौना पर हँसता है।
Answer : B
Description :
‘बालिका निबंध लिख रही है।’ इस वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि ‘बालिका’ के लिखने का फल निबंध पर, अर्थात् कर्म पर पड़ता है। इसलिए ‘लिखना’ क्रिया सकर्मक है। शेष विकल्प अकर्मक क्रिया के उदाहरण हैं।
Related Questions - 1
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 2
‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया
Related Questions - 3
“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”
उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-
A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती हैं।’ इस वाक्य में ‘ललचाती है।’ निम्न में किस क्रिया का उदाहरण है?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) अकर्मक
D) प्रेरणार्थक