Question :

“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।

भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”

 

उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-


A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ

Answer : D

Description :


प्रस्तुत दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या आठ है। यह दोहा रीतिकालीन रीतिसिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित है, जो कि अन्त्यानुप्रास अलंकार तथा संयोग श्रृंगार रस का अद्भुत उदाहरण है। इसमें क्रिया पदों का विवरण निम्नानुसार हैं-

1. कहत – कहते हैं, इच्छा प्रकट करते हैं।

2. नटत – नाहीं-नाहीं करते हैं।

3. रीझत – प्रसन्न होते हैं।

4. खिझत – खींझते हैं, रंजीदा होते हैं।

5. मिलत – मिलते हैं।

6. खिलत – पुलकित होने हैं।

7. लजियात – लजाते हैं।

8. नेत्र – के इशारे से परस्पर बातचीत करते हैं।

इस दोहे में कवि ने उस स्थिति को दर्शाया है, जब भरी भीड़ में भी दो प्रेमी बातें करते हैं और उसका किसी को पता तक नहीं चलता है। ऐसी स्थिति में नायक और नायिका आँखों में रुठते हैं, मनाते हैं, मिलते हैं, खिल जाते हैं और कभी-कभी शरमाते भी हैं।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


A) दौड़ना
B) रुठना
C) मुस्कुराना
D) पीना

View Answer

Related Questions - 2


मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-


A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है?


A) जाता
B) जाना
C) हूँ
D) जा

View Answer

Related Questions - 4


‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?


A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।


A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत

View Answer