“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”
उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-
A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ
Answer : D
Description :
प्रस्तुत दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या आठ है। यह दोहा रीतिकालीन रीतिसिद्ध कवि बिहारी द्वारा रचित है, जो कि अन्त्यानुप्रास अलंकार तथा संयोग श्रृंगार रस का अद्भुत उदाहरण है। इसमें क्रिया पदों का विवरण निम्नानुसार हैं-
1. कहत – कहते हैं, इच्छा प्रकट करते हैं।
2. नटत – नाहीं-नाहीं करते हैं।
3. रीझत – प्रसन्न होते हैं।
4. खिझत – खींझते हैं, रंजीदा होते हैं।
5. मिलत – मिलते हैं।
6. खिलत – पुलकित होने हैं।
7. लजियात – लजाते हैं।
8. नेत्र – के इशारे से परस्पर बातचीत करते हैं।
इस दोहे में कवि ने उस स्थिति को दर्शाया है, जब भरी भीड़ में भी दो प्रेमी बातें करते हैं और उसका किसी को पता तक नहीं चलता है। ऐसी स्थिति में नायक और नायिका आँखों में रुठते हैं, मनाते हैं, मिलते हैं, खिल जाते हैं और कभी-कभी शरमाते भी हैं।
Related Questions - 1
‘जागना’ मूल रुप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रुप क्या होगा?
A) जगाना
B) जगवाना
C) जागवाना
D) जाग
Related Questions - 2
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Related Questions - 4
‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया