Question :
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Answer : D
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Answer : D
Description :
नामबोधक संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है, यह क्रिया संज्ञा अथवा विशेषण के साथ क्रिया जुड़ने से बनती है, जैसे –
संज्ञा क्रिया नामबोधक क्रिया
लाठी + मारना = लाठी मारना
रक्त + खौलना = रक्त खौलना
शेष विकल्प संयुक्त क्रिया के भेद हैं-
अवकाशबोधक – वह मुश्किल से सो पाया।
निश्चयबोधक – वह गिर पड़ा। अब दे ही डाला।
नित्यताबोधक – हवा चल रही है। तोता पढ़ता रहा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।