Question :
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Answer : D
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Answer : D
Description :
नामबोधक संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है, यह क्रिया संज्ञा अथवा विशेषण के साथ क्रिया जुड़ने से बनती है, जैसे –
संज्ञा क्रिया नामबोधक क्रिया
लाठी + मारना = लाठी मारना
रक्त + खौलना = रक्त खौलना
शेष विकल्प संयुक्त क्रिया के भेद हैं-
अवकाशबोधक – वह मुश्किल से सो पाया।
निश्चयबोधक – वह गिर पड़ा। अब दे ही डाला।
नित्यताबोधक – हवा चल रही है। तोता पढ़ता रहा।
Related Questions - 1
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 2
जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘निरन्तरात-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
A) दे डालो
B) पानी बरसने लगा
C) बरसता रहता है
D) पा लिया