Question :

‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-


A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया

Answer : D

Description :


‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ इस वाक्य में ‘उड़ रही’ अकर्मक क्रिया है, क्योंकि यहाँ पर कर्त्ता (चिड़िया) द्वारा स्वयं क्रिया (उड़ना) संपन्न कराया जा रहा है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

प्रेरणार्थक – माँ पुत्री से भोजन बनवाती है।

सकर्मक – मोहन ने खाना खाया।


Related Questions - 1


रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद हैं-


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?


A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।

View Answer

Related Questions - 3


क्रिया के मूल रुप को क्या कहते हैं?


A) पद
B) रुप
C) धातु
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 4


कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?


A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सी सकर्मक क्रिया है?


A) दौड़ना
B) रुठना
C) मुस्कुराना
D) पीना

View Answer