Question :

मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-


A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया

Answer : A

Description :


मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया सहायक क्रिया होती है, जैसे – मैं घर जाता हूँ। (यहाँ ‘जाना’ मुख्य क्रिया है और ‘हूँ’ सहायक क्रिया है।)

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

प्रेरणार्थक – प्रेरणार्थक क्रियाएं सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाओं से बनती हैं।

नामधातु – संज्ञा या विशेषण से बनने वाले धातु को नामधातु कहते हैं।


Related Questions - 1


‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।


A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?


A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया कौन-सी है?


A) उठना
B) उड़ना
C) दिलाना
D) चलना

View Answer

Related Questions - 4


‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।


A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक

View Answer

Related Questions - 5


“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।

भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”

 

उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-


A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ

View Answer