Question :
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Answer : A
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Answer : A
Description :
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया सहायक क्रिया होती है, जैसे – मैं घर जाता हूँ। (यहाँ ‘जाना’ मुख्य क्रिया है और ‘हूँ’ सहायक क्रिया है।)
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रेरणार्थक – प्रेरणार्थक क्रियाएं सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाओं से बनती हैं।
नामधातु – संज्ञा या विशेषण से बनने वाले धातु को नामधातु कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में संयुक्त क्रिया का प्रयोग नहीं हुआ है-
A) मेरे हाथ में गिलास गिरा और टूट गया।
B) मैं अपने घर में रहूँगा।
C) स्वस्थ होना है, तो तुमकों दवा पीनी पड़ेगी।
D) लड़का प्रसन्न होकर चलता बना।
Related Questions - 3
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 4
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक