निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।
A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Answer : A
Description :
‘दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।‘ इस वाक्य में अभ्यासद्योतक पक्ष है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
नित्यताद्योतक पक्ष – राजू स्नान के बाद रोज मंदिर जाता है।
प्रगातिद्योतक पक्ष – पुल निर्माण का कार्य अभी हो रहा है, कुछ कार्य शेष है।
पूर्णताद्योतक पक्ष – पेपर समाप्त होने के बाद सारे विद्यार्थी परीक्षा स्थल से बाहर चले गये हैं।
Related Questions - 1
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हैं।
A) नामधातु
B) द्विकर्मक क्रिया
C) प्रेरणार्थक
D) कृदंत
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।
A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है?
A) पिता उसे पढ़ाते हैं।
B) राम नहीं पढ़ता।
C) ये अध्यापक से पढ़वाते हैं
D) अध्यापक परिश्रम कराते हैं।
Related Questions - 5
‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।
A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक