निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।
A) अभ्यासद्योतक पक्ष
B) नित्यताद्योतक पक्ष
C) प्रगातिद्योतक पक्ष
D) पूर्णताद्योतक पक्ष
Answer : A
Description :
‘दीपा लगातार पढ़ाई करती थी, इसलिए कक्षा में प्रथम आई।‘ इस वाक्य में अभ्यासद्योतक पक्ष है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
नित्यताद्योतक पक्ष – राजू स्नान के बाद रोज मंदिर जाता है।
प्रगातिद्योतक पक्ष – पुल निर्माण का कार्य अभी हो रहा है, कुछ कार्य शेष है।
पूर्णताद्योतक पक्ष – पेपर समाप्त होने के बाद सारे विद्यार्थी परीक्षा स्थल से बाहर चले गये हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘राम, लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रुप है? निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें।
A) पूर्णकालिक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) संयुक्त क्रिया
D) अपूर्ण क्रिया
Related Questions - 3
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Related Questions - 4
अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
C) श्याम सोता है।
D) वह अपना सिर खुजलाता है।
Related Questions - 5
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य