Question :
A) गिरना
B) बोलना
C) सुनाना
D) कहना
Answer : C
प्रेरणार्थक क्रिया है-
A) गिरना
B) बोलना
C) सुनाना
D) कहना
Answer : C
Description :
‘सुनाना’ प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया है। जिन क्रियाओं से इस बात का बोध हो कि कर्त्ता स्वयं कार्य न कर किसी दूसरे को कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, वे प्रेरणार्थक क्रियाएँ कहलाती हैं। इन मूल क्रियाओं से बनी प्रेरणार्थक क्रिया इस प्रकार हैं-
मूलधातु | प्रेरणार्थक क्रिया |
गिरना | गिरवाना |
बोलना | बोलवाना |
सुनना | सुनवाना |
कहना | कहवाना |
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया
Related Questions - 2
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य
Related Questions - 3
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया