Question :

‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है-


A) काली
B) पतलून
C) मदन
D) खेलने

Answer : A

Description :


‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ इस वाक्य में काली विशेषण, पतलून विशेष्य, मदन कर्त्ता तथा खेलना क्रिया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?


A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

View Answer

Related Questions - 2


‘पर्वतीय’ कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाणवाचक विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं-


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों’ वाक्य में विशेषण है-


A) विद्यार्थी
B) प्रश्न
C) चतुर
D) पूछो

View Answer