Question :

निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

Answer : A

Description :


पाँचवां शब्द संख्यावाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – पहला, तीसरा, चौगुना, आठवाँ, दोनों एक-एक।


Related Questions - 1


निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?


A) विष-विर्षला
B) पिता-पैतृक
C) आदि-आदिम
D) प्रांत-प्रांतिक

View Answer

Related Questions - 2


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer

Related Questions - 3


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer