Question :

निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

Answer : A

Description :


पाँचवां शब्द संख्यावाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – पहला, तीसरा, चौगुना, आठवाँ, दोनों एक-एक।


Related Questions - 1


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?


A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer