Question :
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
Description :
सर्व-सुलभ दोनों ही शब्द विशेषण हैं। अतः प्रश्न की दृष्टि से विकल्प (A) त्रुटीपूर्ण है। ध्यातव्य हो कि डॉ.हरदेव बाहरी शब्द कोश के अनुसार कर्म, भाव एवं रोटी संज्ञा है। इस प्रकार शेष विकल्प विशेष्य-विशेषण युग्म के अनुसार सही हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-
A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण
Related Questions - 3
उसे धीरे-धीरे लिखने की आदत है।
रेखांकित शब्द क्या है?
A) क्रिया-विशेषण
B) क्रिया
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
जो शब्द क्रिया की विशेषण बताए उसे _____________ कहते हैं।
A) क्रिया- विशेषण
B) क्रिया रुप
C) क्रिया भेद
D) प्रतिक्रिया
Related Questions - 5
“यह कुत्ता मेरा है।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताइए।
A) संख्यावाचक
B) गुणवाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणवाचक