Question :
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
Description :
सर्व-सुलभ दोनों ही शब्द विशेषण हैं। अतः प्रश्न की दृष्टि से विकल्प (A) त्रुटीपूर्ण है। ध्यातव्य हो कि डॉ.हरदेव बाहरी शब्द कोश के अनुसार कर्म, भाव एवं रोटी संज्ञा है। इस प्रकार शेष विकल्प विशेष्य-विशेषण युग्म के अनुसार सही हैं।
Related Questions - 1
“दादी ने ढेर सारे खिलौने खरीदे।” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?
A) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?
A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।
Related Questions - 4
‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?
A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण
Related Questions - 5
‘विद्वान् व्यक्ति पूज्य होते हैं’ में प्रयुक्त विशेषण है-
A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणबोधक विशेषण