Question :
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-
A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल
Answer : A
Description :
सर्व-सुलभ दोनों ही शब्द विशेषण हैं। अतः प्रश्न की दृष्टि से विकल्प (A) त्रुटीपूर्ण है। ध्यातव्य हो कि डॉ.हरदेव बाहरी शब्द कोश के अनुसार कर्म, भाव एवं रोटी संज्ञा है। इस प्रकार शेष विकल्प विशेष्य-विशेषण युग्म के अनुसार सही हैं।
Related Questions - 1
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
Related Questions - 2
‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-
A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?
A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा
Related Questions - 4
‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-
A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार
Related Questions - 5
“चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?
A) चरित्र
B) चित्रण
C) चरित्रता
D) चारुत्व