Question :
A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?
A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार
Answer : C
Description :
‘चारों’ में समुदायवाचक विशेषण है। इसे समूह-वाचक विशेषण भी कहते हैं। यह निश्चित संख्यावाचक विशेषण के प्रकार में आता है। इसके भेद इस प्रकार हैं-
गुणवाचक – एक, दो, तीन.
क्रमवाचक – पहला, दूसरा, तीसरा।
आवृत्तिवाचक – दूना, तिगुना, चौगुना।
समुदायवाचक – दोनों, तीनों, चारों।
प्रत्येकबोधक – प्रत्येक, हर एक।
Related Questions - 1
‘मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।’ वाक्य में विशेष्य है-
A) मोहन
B) एक
C) अच्छा
D) विद्यार्थी
Related Questions - 2
“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?
A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले
Related Questions - 3
‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-
A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य
Related Questions - 4
परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?
A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का