Question :
A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?
A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार
Answer : C
Description :
‘चारों’ में समुदायवाचक विशेषण है। इसे समूह-वाचक विशेषण भी कहते हैं। यह निश्चित संख्यावाचक विशेषण के प्रकार में आता है। इसके भेद इस प्रकार हैं-
गुणवाचक – एक, दो, तीन.
क्रमवाचक – पहला, दूसरा, तीसरा।
आवृत्तिवाचक – दूना, तिगुना, चौगुना।
समुदायवाचक – दोनों, तीनों, चारों।
प्रत्येकबोधक – प्रत्येक, हर एक।
Related Questions - 2
“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।
A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक
Related Questions - 3
‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक
Related Questions - 4
किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?
A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक
Related Questions - 5
‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-
A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम