Question :

‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

Answer : A

Description :


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है।’ इस वाक्य में तीन विशेषण और दो विशेष्य है। वाक्यानुसार-

विशेषण – समुद्री, घातक, कीमती।

विशिष्य – साँप, जरह।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन है?


A) आकाशीय
B) आकाश
C) आराध्य
D) आश्रित

View Answer

Related Questions - 2


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण नहीं है?


A) भला
B) ताजा
C) दूना
D) नुकीला

View Answer

Related Questions - 5


‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ में ‘बहुत सुंदर’ में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) सार्वनामिक
D) प्रविशेषण

View Answer