Question :

‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?


A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक

Answer : D

Description :


‘ऋषि की गाय बहुत दुध देती है।’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में परिमाणबोधक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – वह मोटा आदमी इधर आ रहा है।

संख्यावाचक – यहाँ हर एक आदमी ईमानदार है।

सार्वनामिक – आपका पत्र मिला।


Related Questions - 1


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।

View Answer

Related Questions - 2


‘भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण विशेष्य हैं?


A) दो विशेषण और दो विशेष्य
B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 3


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


“कुछ बच्चे इधर आओ” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘नीली साड़ी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक
B) परिमाणवाचक
C) गुणवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer