Question :

‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है?


A) गुणवाचक
B) संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) परिमाणबोधक

Answer : D

Description :


‘ऋषि की गाय बहुत दुध देती है।’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में परिमाणबोधक विशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – वह मोटा आदमी इधर आ रहा है।

संख्यावाचक – यहाँ हर एक आदमी ईमानदार है।

सार्वनामिक – आपका पत्र मिला।


Related Questions - 1


‘किसी-न-किसी तरह’ मैं कौन-सा पदबंध है?


A) विशेषण पदबंध
B) संज्ञा पदबंध
C) सर्वनाम पदबंध
D) क्रिया-विशेषण पदबंध

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रतिदिन’ किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?


A) रीतिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) स्थानवाचक
D) कालवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

View Answer

Related Questions - 5


‘आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरवाही से आधे चोर भाग गये।’ वाक्य में किन शब्दों में विशेषण – विशेष्य सम्बन्ध नहीं है?


A) बड़े चोर
B) आधे चोर
C) पुलिस की लापरवाही
D) आठ बड़े चोर

View Answer