Question :

यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) क्रिया-विशेषण
D) विशेषण

Answer : D

Description :


यह नई साड़ी है। इस वाक्य में ‘नई’ शब्द विशेषण और ‘साड़ी’ विशेष्य है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, यह, वह इत्यादि सर्वनाम शब्द है।

जैसे – यह मेरी पुस्तक है। , वे तुम्हारे आदमी हैं।

 

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना, रहना, इत्यादि क्रिया शब्द है

जसै – मोहन पढ़ता है। , राम फल खाता है।

 

विशेषण – मोटा लड़का हँस पड़ा। , काला कुत्ता मर गया


Related Questions - 1


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम और श्याम भाई हैं।
B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा।
C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी।
D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से परिमाणबोधक विशेषण है-


A) भूखे लोग
B) सूखे पेड़
C) सूनी धरती
D) कम आमदनी

View Answer

Related Questions - 4


”आटे में थोड़ा नमक डालें” वाक्य में प्रयुक्त व्याकरण पहचानें।


A) संकेतवाचक
B) पूर्ण संख्यावाचक
C) प्रत्येक बोधवाचक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘मानसिक’ विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है?


A) मान
B) मानस
C) मनस
D) मनिस

View Answer