Question :

यह नई साड़ी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) क्रिया-विशेषण
D) विशेषण

Answer : D

Description :


यह नई साड़ी है। इस वाक्य में ‘नई’ शब्द विशेषण और ‘साड़ी’ विशेष्य है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, यह, वह इत्यादि सर्वनाम शब्द है।

जैसे – यह मेरी पुस्तक है। , वे तुम्हारे आदमी हैं।

 

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना, रहना, इत्यादि क्रिया शब्द है

जसै – मोहन पढ़ता है। , राम फल खाता है।

 

विशेषण – मोटा लड़का हँस पड़ा। , काला कुत्ता मर गया


Related Questions - 1


‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) उत्कृष्ट
B) निकृष्ट
C) धृष्ट
D) विषाद

View Answer

Related Questions - 3


‘सरीखा’ शब्द में विशेषण है-


A) गणनावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) समुदायवाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?


A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द है-


A) पाँचवां
B) प्रपंच
C) सरपंच
D) पहुँच

View Answer