Question :

जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

Answer : B

Description :


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं, और जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सुन्दर लड़की हँस रही है। यहाँ ‘सुन्दर’ विशेषण है तथा ‘लड़की’ विशेष्य (संज्ञा) है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना।


Related Questions - 1


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


भाषण के लिए उपयुक्त विशेषण होगा-


A) तेजस्वी
B) कड़क
C) ओजस्वी
D) (B) और (C) दोनों

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण है-


A) शैशव
B) माधुर्य
C) आर्थिक
D) बचपन

View Answer