Question :

जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

Answer : B

Description :


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं, और जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सुन्दर लड़की हँस रही है। यहाँ ‘सुन्दर’ विशेषण है तथा ‘लड़की’ विशेष्य (संज्ञा) है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना।


Related Questions - 1


“मौसम आज कुछ सुहावना-सा है।” वाक्य में ‘सुहावना’ शब्द किसका परिचायक शब्द है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से ‘ध्यानपूर्वक’ हैः


A) निपात अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) संबंधबोधक अव्यय
D) क्रिया-विशेषण अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer