Question :

जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

Answer : B

Description :


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं, और जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सुन्दर लड़की हँस रही है। यहाँ ‘सुन्दर’ विशेषण है तथा ‘लड़की’ विशेष्य (संज्ञा) है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना।


Related Questions - 1


‘कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है’ – वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) एक
B) चार
C) पाँच
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


‘अभ्यास’ का विशेषण रुप है-


A) अभ्यासिक
B) अभ्यासी
C) आभास
D) आभासित

View Answer

Related Questions - 3


‘विशेष्य’ शब्द है-


A) रामलला
B) बुद्धिमती स्त्री
C) रमापति
D) सीता-राम

View Answer

Related Questions - 4


‘सब पेड़’ में ‘सब’ किस प्रकार का विशेषण है?


A) अनिश्चित संख्यावाचक
B) परिमाणबोधक
C) गुणवाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

View Answer