Question :

जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

Answer : B

Description :


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं, और जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सुन्दर लड़की हँस रही है। यहाँ ‘सुन्दर’ विशेषण है तथा ‘लड़की’ विशेष्य (संज्ञा) है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer

Related Questions - 2


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


“सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है।” इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) प्रवासी
B) लौटा
C) पति
D) सालों

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer