Question :

जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया विशेषण

Answer : B

Description :


जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें विशेषण कहते हैं, और जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं, जैसे – सुन्दर लड़की हँस रही है। यहाँ ‘सुन्दर’ विशेषण है तथा ‘लड़की’ विशेष्य (संज्ञा) है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।

क्रिया – खाना, पीना, पढ़ना।


Related Questions - 1


“सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है-


A) विधेय विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) मेजपोश
B) मिठास
C) सौतेला
D) सरलता

View Answer

Related Questions - 3


‘परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण’ का वाक्य होगा-


A) वह बहुत थक गया है।
B) वह अभी-अभी गया है।
C) वह अंदर बैठा है।
D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है।

View Answer

Related Questions - 4


सही युग्म पहचानिए-


A) काले - टोपी
B) सुनहरी - पत्ता
C) दुबला-पतला - लड़का
D) उड़ता हुआ - चिड़िया

View Answer

Related Questions - 5


“चंद रुपए बचाने के चक्कर में कई लोगों को शर्मसार होना पड़ा” इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का भेद पहचानिए।


A) विभागबोधक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) निश्चित परिमाणवाचक
D) अनिश्चित संख्यावाचक

View Answer