Question :

वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

Answer : C

Description :


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे’ शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रिया – पढ़ना, सोना, रहना, जाना।

संज्ञा – आयुष, गंगा, आजमगढ़, लड़की, पुलिस, सभा।

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, आप।


Related Questions - 1


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 2


‘यह चाँदी खोटी-सी दिखती है’ इस वाक्य में ‘खोटी-सी’ विशेषण का प्रकार है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) परिमाण बोधक विशेषण
D) पूर्णाक बोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे’ वाक्य में मुख्य विशेष्य है-


A) दशरथ
B) राम
C) प्राण
D) आकुल

View Answer

Related Questions - 4


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 5


‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer