Question :

वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

Answer : C

Description :


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे’ शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रिया – पढ़ना, सोना, रहना, जाना।

संज्ञा – आयुष, गंगा, आजमगढ़, लड़की, पुलिस, सभा।

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, आप।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) शासन
B) अनुशासन
C) अनुशंसा
D) अनुशासित

View Answer

Related Questions - 2


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है-


A) बहुरुपिया
B) बातूनी
C) बादामी
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


‘रमेश की पुस्तक पुरानी है’ इस वाक्य में ‘पुस्तक’ शब्द है-


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 5


किसी प्रकार के विशेषण में दो प्राणियों, वस्तुओं इत्यादि के गुण दोष अथवा विशेषण की तुलना कर एक को दूसरे से बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है?


A) मूलावस्था
B) चापलूसी करना
C) उत्तरावस्था
D) सार्वनामिक

View Answer