Question :
A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम
Answer : C
वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम
Answer : C
Description :
वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे’ शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण चार प्रकार के होते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
क्रिया – पढ़ना, सोना, रहना, जाना।
संज्ञा – आयुष, गंगा, आजमगढ़, लड़की, पुलिस, सभा।
सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, आप।
Related Questions - 1
“सौर” किस मूल शब्द से बना विशेषण है?
A) सूर
B) सुर
C) सुर्य
D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
Related Questions - 2
‘वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा’ – इस वाक्य में विशेष्य है-
A) व्यक्ति
B) कृशकाय
C) वह
D) दौड़ने लगा
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?
A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।
Related Questions - 5
किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?
A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।