Question :

वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

Answer : C

Description :


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे’ शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रिया – पढ़ना, सोना, रहना, जाना।

संज्ञा – आयुष, गंगा, आजमगढ़, लड़की, पुलिस, सभा।

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, आप।


Related Questions - 1


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


‘पुस्तक’ में कौन विशेषण बनेगा?


A) पुस्तकालय
B) पुस्तकें
C) पुस्तकीय
D) पुस्तकों

View Answer

Related Questions - 4


‘मीठा अमरुद’ में ‘मीठा’ विशेषण किस कोटि का है?


A) परिमाणवाचक
B) गुणवाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?


A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

View Answer