Question :

वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) क्रिया
B) संज्ञा
C) क्रिया-विशेषण
D) सर्वनाम

Answer : C

Description :


वह धीरे-धीरे चल रहा है। रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया है और ‘धीरे-धीरे’ शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं। अर्थ के आधार पर क्रिया-विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

क्रिया – पढ़ना, सोना, रहना, जाना।

संज्ञा – आयुष, गंगा, आजमगढ़, लड़की, पुलिस, सभा।

सर्वनाम – मैं, तुम, हम, वे, आप।


Related Questions - 1


ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है। इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) ठण्डा
B) ठण्ड
C) पानी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-


A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भाषण के लिए उपयुक्त विशेषण होगा-


A) तेजस्वी
B) कड़क
C) ओजस्वी
D) (B) और (C) दोनों

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

View Answer