Question :

निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में सज्जन, दुर्जन तथा सुकुमार विशेषण शब्द है, जबकि मानस विशेष्य शब्द है, इसका विशेषण मानसिक होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस वाक्य में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण हैं?


A) इस बार बारिश में बहुत ओले पड़े।
B) यह लड़की सुन्दर है।
C) मैदान हरा- भरा है।
D) तुम अच्छे खिलाड़ी हो।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) उत्कृष्ट
B) निकृष्ट
C) धृष्ट
D) विषाद

View Answer

Related Questions - 3


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer

Related Questions - 5


‘पापी’ में कौन-सा विशेषण है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) गुणवाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer