Question :

निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है, उसका उल्लेख कीजिए-


A) सज्जन
B) दुर्जन
C) सुकुमार
D) मानस

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में सज्जन, दुर्जन तथा सुकुमार विशेषण शब्द है, जबकि मानस विशेष्य शब्द है, इसका विशेषण मानसिक होगा।


Related Questions - 1


‘राम की गाय बहुत काली है’ वाक्य में ‘काली’ शब्द है-


A) सर्वनाम
B) क्रिया
C) विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण है-


A) अँधेरा
B) धीर-धीरे
C) चाल-चलन
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 3


“मेरे कुर्ता-पाजामा में साढ़े तीन मीटर कपड़ा लगेगा।” वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) संख्यावाचक
B) संकेतवाचक
C) परिमाणवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है?


A) आंतरिक
B) अंतर
C) आग्नेय
D) अधिकारी

View Answer

Related Questions - 5


‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?


A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला

View Answer