Question :

‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘धुँधला’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त – मोटा, सरल, ईमानदार, निरोग, खुरदरा, नमकीन, कोमल आदि गुणवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – उस मैदान में पाँच लड़के खेल रहें हैं।

सार्वनामिक – कोई बालक, किसी का महल, वह आदमी।


Related Questions - 1


‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है-


A) कुशल
B) चतुर
C) अध्ययनशील
D) मेधावी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है?


A) सात
B) काला
C) रावण
D) खट्टा

View Answer

Related Questions - 3


‘वह बहुत मधुर गाता है’ इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए।


A) वह
B) बहुत
C) मधुर
D) गाता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer

Related Questions - 5


वह नौकर नहीं आया – में वह क्या है?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) समुदायवाचक विशेषण

View Answer