Question :

‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘धुँधला’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त – मोटा, सरल, ईमानदार, निरोग, खुरदरा, नमकीन, कोमल आदि गुणवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – उस मैदान में पाँच लड़के खेल रहें हैं।

सार्वनामिक – कोई बालक, किसी का महल, वह आदमी।


Related Questions - 1


‘अभ्यास’ का विशेषण रुप है-


A) अभ्यासिक
B) अभ्यासी
C) आभास
D) आभासित

View Answer

Related Questions - 2


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer

Related Questions - 3


‘मेरा घर इसी शहर में है’ – में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) परिमाणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer

Related Questions - 5


‘सीता की खोज के लिए हनुमान को अगाध सागर को पार करने के लिए पुल से नहीं, आकाश मार्ग से जाना पड़ा था’

 

उपर्युक्त वाक्य में विशेष्य का चयन कीजिए।


A) सीता
B) हनुमान
C) सागर
D) आकाश

View Answer