Question :

‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘धुँधला’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त – मोटा, सरल, ईमानदार, निरोग, खुरदरा, नमकीन, कोमल आदि गुणवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – उस मैदान में पाँच लड़के खेल रहें हैं।

सार्वनामिक – कोई बालक, किसी का महल, वह आदमी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है-


A) श्रव्य
B) सर्व
C) गर्व
D) भव्य

View Answer

Related Questions - 2


‘समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है’ वाक्य में हैं-


A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
C) दो विशेषण और दो विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 3


‘तीसरा’ शब्द में विशेषण है-


A) पूर्णांकबोधक विशेषण
B) आवृत्तिवाचक विशेषण
C) गणनावाचक विशेषण
D) क्रमवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्साह’ शब्द का विशेषण है-


A) अत्साह
B) उत्साहित
C) उत्साव
D) उत्साही

View Answer

Related Questions - 5


“चोड़ा-सा दूध गरम कर दो।” इस वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) गुणवाचक
B) निश्चित संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) अनिश्चित परिमाणवाचक

View Answer