Question :

‘धुँधला’ शब्द में विशेषण है-


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘धुँधला’ शब्द में गुणवाचक विशेषण है, इसके अतिरिक्त – मोटा, सरल, ईमानदार, निरोग, खुरदरा, नमकीन, कोमल आदि गुणवाचक विशेषण शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संख्यावाचक – उस मैदान में पाँच लड़के खेल रहें हैं।

सार्वनामिक – कोई बालक, किसी का महल, वह आदमी।


Related Questions - 1


जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?


A) अनासक्ति
B) अनासक्त
C) अनुशंसित
D) अपमानित

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है?


A) अजय
B) अजित
C) अकर्म
D) अनुशंसा

View Answer

Related Questions - 4


‘पुस्तकीय ज्ञान से व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रामाणिक होता है।’ इस वाक्य में विशेषण है/हैं-


A) पुस्तकीय एवं व्यावहारिक
B) पुस्तकीय, व्यावहारिक एवं प्रामणिक
C) ज्ञान एवं अधिक
D) प्रामाणिक

View Answer

Related Questions - 5


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer