Question :

माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रेखांकित शब्द में परसर्ग होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण – इसके चार भेद होते हैं।

सर्वनाम – इसके छः भेद होते हैं।

संज्ञा – इसके पाँच भेद होते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-


A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


‘यह घोड़ा अच्छा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) प्रविशेषण

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा क्रिया-विशेषण का भेद नहीं है?


A) जातिवाचक
B) स्थानवाचक
C) रीतिवाचक
D) परिमाणवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘जलीय’ का विशेष्य रुप है-


A) जलमय
B) जल
C) जलमगन
D) जलिय

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है?


A) चौगुना
B) चौथा
C) चारों
D) चार

View Answer