Question :

माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रेखांकित शब्द में परसर्ग होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण – इसके चार भेद होते हैं।

सर्वनाम – इसके छः भेद होते हैं।

संज्ञा – इसके पाँच भेद होते हैं।


Related Questions - 1


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘गिलास में थोड़ा दूध है।’- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?


A) परिमाणवाचक
B) संक्यावाचक
C) संकेतवाचक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण विशेष्य हैं?


A) दो विशेषण और दो विशेष्य
B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 4


‘परिमाणवाचक’ भेद है।


A) संज्ञा का
B) सर्वनाम का
C) विशेषण का
D) कारक का

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer