Question :

माता-पिता अपने बच्चों के लिए कडी मेहनत करते हैं।

 

रेखांकित शब्द का क्या अर्थ होगा-


A) विशेषण
B) परसर्ग
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


माता-पिता अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। रेखांकित शब्द में परसर्ग होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण – इसके चार भेद होते हैं।

सर्वनाम – इसके छः भेद होते हैं।

संज्ञा – इसके पाँच भेद होते हैं।


Related Questions - 1


“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?


A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले

View Answer

Related Questions - 2


‘चौथाई’ शब्द का विशेषण है-


A) आवृत्तिवाचक विशेषण
B) गणनावाचक विशेषण
C) क्रमवाचक विशेषण
D) अपूर्णांकबोधक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘दनामोल’ में किस प्रकार का विशेषण है?


A) परिमाण बोधक
B) अपूर्णांक बोधक
C) अनिश्चित संख्यावाचक
D) निश्चित संख्यावाचक

View Answer

Related Questions - 4


“आसमान का रंग नीला है” विशेष्य पहचानें।


A) नीला
B) आकाश
C) रंग
D) आसमान

View Answer

Related Questions - 5


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer