Question :

‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?


A) वह
B) एक
C) बाद
D) आया

Answer : C

Description :


‘वह एक सप्ताह बाद आया’ इस वाक्य में बाद शब्द क्रिया- विशेषण शब्द है, क्योंकि आया क्रिया की विशेषता बाद शब्द से बतायी गयी है।


Related Questions - 1


‘श्याम, मोहन से अधिक ईमानदार है’ इस वाक्य में विशेषण है-


A) श्याम
B) मोहन
C) अधिक
D) ईमानदार

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है-


A) वह विद्यार्थी है।
B) वह लड़का विद्यार्थी है।
C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
D) वह परिश्रमी भी है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं-


A) उमा
B) कालिमा
C) मधुरिमा
D) महिमा

View Answer

Related Questions - 4


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 5


“भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदीं गंगा है।” वाक्य में प्रयुक्त शब्द ”सबसे” क्या है?


A) प्रविशेषण
B) विशेष्य
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer