Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?


A) बनारसी
B) भारतवर्ष
C) बाजार
D) खेती

Answer : A

Description :


बनारसी शब्द विशेषण हैं, जैसे – राधा बनारसी साड़ी पहनती है। यहाँ ‘साड़ी’ विशेष्य तथा ‘बनारसी’ विशेषण है।


Related Questions - 1


‘तुम कहाँ पढ़ते हो’ में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?


A) गुणवाचक
B) गुणवाचक
C) संख्यावाचक
D) संकेतवाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?


A) राम जाता है।
B) सीता फल खाती है।
C) मेरी गाय काली है।
D) जल्दी उठना स्वास्थ्यवर्द्धक होता है।

View Answer

Related Questions - 3


“मोहिनी तेज दौड़ती है।” इस वाक्य में ‘तेज’ क्या है?


A) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
B) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
C) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
D) कालवाचक क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं हैं?


A) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे है।
B) बच्चे समझदार हो गए हैं।
C) अरे! बहुत ही सुंदर फूल है।
D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।

View Answer

Related Questions - 5


स्त्री शब्द का विशेषण है-


A) स्त्री
B) स्त्रीय
C) स्तैण
D) स्त्रैण

View Answer