Question :

‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ में ‘बहुत सुंदर’ में कौन-सा विशेषण है?


A) गुणवाचक
B) परिमाणवाचक
C) सार्वनामिक
D) प्रविशेषण

Answer : D

Description :


‘यह दुश्य बहुत सुन्दर है’ इस वाक्य में ‘बहुत सुंदर’ शब्द में प्रविशेषण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गुणवाचक – सीता पढ़ने में बहुत तेज है।

परिमामवाचक – थोड़े फल, चार किलो चावल, एक किलों घी।

सार्वनामिक – वह किताब फटा है।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण नहीं है?


A) अनगिनत तारे
B) पचास गज जमीन
C) दो किलो सेब
D) दस लीटर पानी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer

Related Questions - 3


विशेषणों में तुलना के आधार पर कितनी अवस्थाएँ होती हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


‘भक्त की करुण पुकार सुनकर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे’- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्य की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध है?


A) भक्त तथा भगवान्
B) करुण तथा दयार्द्र
C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
D) पुकार तथा भगवान्

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण बताइए-


A) क्षम्य
B) फेन
C) शिक्षा
D) भ्रम

View Answer