Question :

‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?


A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक

Answer : A

Description :


‘अत्यंत’ शब्द में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके पाँच उपभेद हैं।

आधिक्यावाचक – बहुत, खूब, अतिष बिल्कुल।

न्यूनतावाचक – जरा, थोड़ा, किंचित, कुछ।

पर्याप्तिवाचक – बस, यथेष्ट, काफी, ठीक।

तुलनावाचक – कम, अधिक, इतना, उतना।

क्रमवाचक – तिल-तिल, बारी-बारी, थोडा-थोड़ा


Related Questions - 1


 “यह कहानी रोचक हैं।“ यह विशेषण का कौन-सा भेद हैं?


A) संकेतवाचक
B) निश्चत संख्यावाचक
C) सार्वनामिक
D) गुणवाचक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से एक में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) दोनों बच्चे बहुत भूखे थे।
B) माँ ने गरमागरम खाना बनाया।
C) बच्चों ने खाना खाया।
D) माँ ने कहा और रोटी लो।

View Answer

Related Questions - 3


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer