Question :

‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?


A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक

Answer : A

Description :


‘अत्यंत’ शब्द में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके पाँच उपभेद हैं।

आधिक्यावाचक – बहुत, खूब, अतिष बिल्कुल।

न्यूनतावाचक – जरा, थोड़ा, किंचित, कुछ।

पर्याप्तिवाचक – बस, यथेष्ट, काफी, ठीक।

तुलनावाचक – कम, अधिक, इतना, उतना।

क्रमवाचक – तिल-तिल, बारी-बारी, थोडा-थोड़ा


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण है?


A) क्रोधी
B) कण्टक
C) चुनौती
D) राही

View Answer

Related Questions - 2


‘वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


‘दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।’ इस वाक्य में प्रयुक्त ‘दुश्चरित्र’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रियाविशेषण

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा गुणवाचक विशेषण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?


A) वह गधा भागा जा रहा है।
B) रवि उद्दण्ड लड़का है।
C) मृदुला की मृदु वाणी है।
D) जुगेन्द्र पंजाबी गीत गाता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?


A) मैं कल नहीं आऊँगा।
B) यह फूल सुन्दर है।
C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा।
D) आज शाम को मत आना।

View Answer