Question :

‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?


A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक

Answer : A

Description :


‘अत्यंत’ शब्द में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके पाँच उपभेद हैं।

आधिक्यावाचक – बहुत, खूब, अतिष बिल्कुल।

न्यूनतावाचक – जरा, थोड़ा, किंचित, कुछ।

पर्याप्तिवाचक – बस, यथेष्ट, काफी, ठीक।

तुलनावाचक – कम, अधिक, इतना, उतना।

क्रमवाचक – तिल-तिल, बारी-बारी, थोडा-थोड़ा


Related Questions - 1


“मोहन तुमसे चौगुना काम करता है” इस वाक्य में विशेषण पहचानिए।


A) आवृत्तिवाचक
B) परिमाणवाचक
C) संकेतवाचक
D) सार्वनामिक

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?


A) संख्यावाचक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) विशेष्य
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘कितने प्रश्न करने है?’ इस वाक्य में विशेषण भेद है।


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) संख्यावाचक विशेषण
C) सार्वनामिक विशेषण
D) गुणवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द क्या कहलाता है?


A) विधेय विशेषण
B) प्रविशेषण
C) क्रिया-विशेषण
D) उद्देश्य विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

View Answer