Question :
A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक
Answer : A
‘अत्यंत’ शब्द में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
A) परिमाणवाचक
B) स्थानवाचक
C) कालवाचक
D) रीतिवाचक
Answer : A
Description :
‘अत्यंत’ शब्द में परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके पाँच उपभेद हैं।
आधिक्यावाचक – बहुत, खूब, अतिष बिल्कुल।
न्यूनतावाचक – जरा, थोड़ा, किंचित, कुछ।
पर्याप्तिवाचक – बस, यथेष्ट, काफी, ठीक।
तुलनावाचक – कम, अधिक, इतना, उतना।
क्रमवाचक – तिल-तिल, बारी-बारी, थोडा-थोड़ा
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है-
A) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
B) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं।
C) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
D) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
प्रयोग के आधार पर ‘पाण्डु’ शब्द होगा-
A) केवल विशेषण
B) केवल विशेषण
C) विशेषण और विशेष्य दोनों
D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
Related Questions - 4
“बंसत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं।”- प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है?
A) मौसम
B) फूल
C) बसंत
D) पीले
Related Questions - 5
‘बड़ा घर’, ‘छोटा आदमी’ और ‘नीला वस्त्र’ में विशेष्य कौन-कौन पद हैं?
A) नीला, छोटा
B) बड़ा, छोटा
C) घर, आदमी, वस्त्र
D) छोटा, नीला