Question :

निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

Answer : D

Description :


जिस विशेषण से कुछ संख्याओं के इकट्ठे, समूह अथवा समुदाय का बोध हो। उसे समुदायवाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – दोनों, तीनों, चारों, आठों।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, पाँच, दस।

आवृत्तिवाचक – दुगुना, पाँचगुना, दोहरा

भिन्नतावाचक – प्रत्येक, हरवर्ष, हरमास।


Related Questions - 1


‘उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है’ इस वाक्य में ‘उस’ शब्द है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संकेतवाचक विशेषण
D) व्यक्तिवाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


परिमाणवाचक विशेषण द्वारा किसका बोध होता है?


A) क्रिया के होने के समय का
B) क्रिया के नाप-तौल का
C) क्रिया के होने के समय का
D) क्रिया की रीति का

View Answer

Related Questions - 3


“इलाहाबादी अमरुद मीठे होते हैं।” यहाँ क्या विशेषण बताई जा रहीं है? 


A) दशा
B) गंध
C) स्वाद
D) स्थान

View Answer

Related Questions - 4


यह पुस्तक किसकी है? रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए?


A) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवाचक, स्त्रीलिंग
B) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
C) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एक वचन
D) सम्बोधन अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


‘कोई’ शब्द में कौन से विशेषण का बोध होता है?


A) परिमाणवाचक विशेषण
B) सार्वनामिक विशेषण
C) मूलावस्था
D) उत्तरावस्था

View Answer