Question :

निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

Answer : D

Description :


जिस विशेषण से कुछ संख्याओं के इकट्ठे, समूह अथवा समुदाय का बोध हो। उसे समुदायवाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – दोनों, तीनों, चारों, आठों।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, पाँच, दस।

आवृत्तिवाचक – दुगुना, पाँचगुना, दोहरा

भिन्नतावाचक – प्रत्येक, हरवर्ष, हरमास।


Related Questions - 1


‘दृश्य बहुत ही मनोरम था।’ वाक्य के रेखांकित शब्द क विशेषण भेद है-


A) गुणवाचक विशेषण
B) परिमाणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं।’

 

उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण विशेष्य हैं?


A) दो विशेषण और दो विशेष्य
B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
D) चार विशेषण और दो विशेष्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है-


A) सर्व-सुलभ
B) ताजी-रोटी
C) कर्म-निष्ठ
D) भाव-विह्वल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं है?


A) विशेषण पदबंध
B) अव्यय पदबंध
C) क्रिया पदबंध
D) संज्ञा पदबंध

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से ‘पवित्रता’ का विशेषण कौन-सा है?


A) पाक
B) पवित्रात्मा
C) पवित्र
D) पवित्रतम

View Answer