Question :

निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है-


A) प्रत्येक
B) दूना
C) तीन
D) चारों

Answer : D

Description :


जिस विशेषण से कुछ संख्याओं के इकट्ठे, समूह अथवा समुदाय का बोध हो। उसे समुदायवाचक विशेषण कहते हैं, जैसे – दोनों, तीनों, चारों, आठों।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

गणनावाचक – एक, दो, तीन, पाँच, दस।

आवृत्तिवाचक – दुगुना, पाँचगुना, दोहरा

भिन्नतावाचक – प्रत्येक, हरवर्ष, हरमास।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से ‘उन्नति’ शब्द को दर्शाता है?


A) विशेष्य
B) विशेषण
C) विशेषता
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘भौम’ का विशेष्य रुप है-


A) भौमिक
B) भूमित्व
C) भूमि
D) भूमिक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘विशेषण’ नहीं है?


A) आगामी
B) शान्त
C) काला
D) तुम

View Answer

Related Questions - 4


विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषण बतलाते हैं, उसे कहते हैं-


A) क्रिया-विशेषण
B) विशेष्य
C) प्रविशेषण
D) उपमान

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित मिश्र वाक्यों मं से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?


A) मैं कहता हूँ कि तुम भोपल जाओं।
B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है।
C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी।
D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें।

View Answer